धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 सितंबर। मगरलोड तहसील साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने समाजिक एकता पर जोर देते हुए सभी को एक मंच पर आने का आव्हान किया।
मधुबन धाम राकाडीह में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद सांसद चून्नीलाल साहू, साहू संघ प्रदेशाध्यक्ष टहल राम साहू, दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिलाध्यक्ष एवनेंद्र साहू, हेमंत साहू, कुमलता , तोरण साहू, केकती साहू, कामता साहू, राधेश्याम साहू आदि के
आतिथ्य में नए कार्यकारिणी के तोषण साहू, यशवंत, सुशिल्या, जितेंद्र, चंद्रहास, गिरीश, राजेश, डीहूराम, भुवन, गोविंद साहू को शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि की आसंदी से सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि समाज हित में हमें एकजुट होना होगा विचारों के आधार पर बंटे रहें तो राजनीतिक लक्ष्य हासिल नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज को उच्च शिक्षा के रास्ते पर बढऩे एवं कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। विपिन साहू, येवनेद्र, हेमंत साहू ने सामाजिक समरसता व कुरीति उन्मूलन के लिए कार्यशाला आयोजित कर लोगो को दिशा प्रदान करने की बात कही। इस असवर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।


