धमतरी
लकड़ी खरीदने आ रहा था भखारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 सितंबर। लकड़ी खरीदने भखारा आ रहे बढ़ई की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। रास्ते में सडक़ निर्माण में लगे रोलर ने टक्कर के बाद उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर रोलर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बाइक, रोलर को जब्त किया है।
भखारा टीआई शंकरलाल नवरत्न ने बताया कि नवागांव थुहा निवासी अन्ना साहू (50) पेशे से बढ़ई का काम करता था। मंगलवार को सुबह टीवीएस एक्सल गाड़ी से भखारा लकड़ी खरीदी करने आ रहा था। रास्ते में कोलियारी के पास सडक़ निर्माण में लगे रोड रोलर मशीन से टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक चालक रोड रोलर में दब गया। वह मुरूम के साथ पूरी तरह पिस गया। उसका भेजा बाहर आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर रोलर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


