धमतरी
धमतरी, 6 सितंबर। कुर्रा में फूल तोड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल पुलिस के मुताबिक रविवार को हेमंत राव के 10 वर्षीय पुत्र धैर्य राव बाड़ी में फूल तोडऩे गया था। प्रवेश द्वार में लोहे की चौखट में लाइट लगा हुआ था, जिसमें बल्ब टूट चुका था। इसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। फूल तोडऩे के लिए जैसे ही उसने हाथ आगे किया करंट की चपेट में आ गया। तत्काल उसे इलाज के लिए मसीही अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बाइक से गिरकर महिला की मौत
एक अन्य घटना में मरौद निवासी सुहद्रा बाई (47) पति हिरामन अपने बेटे के साथ बाइक में तीजा मनाकर घर लौट रही थी, तभी लोहार पथरा-कोसमर्रा मार्ग में झपकी आने की वजह से पुलिया के पास वह गिर गई, जिससे उसके सिर पर चोट आई है।


