धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 सितंबर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सोमवार देर-शाम को थाना कुरूद का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित अपराध, मर्ग , शिकायत, चालान, लंबित सम्मन्स वारंट को जांच परखा। सम्मंस वारंट रजिस्टर का निरीक्षण किया। लंबित सम्मन्स मामलों पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तामिली कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों/ चौकी प्रभारियों को चेतावनी भी दी कि अगर किसी भी थाने/चौकी क्षेत्रों में अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो थाने /चौकी प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को समीक्षा बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, संमंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश िदए। अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने के सख्त निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कुरूद अनुभाग के थानें में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।
शालीन व्यवहार करने का निर्देश
उन्होंने सफाई रखने व शिकायत करने वालों से शालीन व्यवहार करने कहा कुरूद थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा। सफाई रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता पूर्ण व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक क्राइम मीटिंग में भी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि स्वयं थाना आकर लंबित अपराध, शिकायत एवं अन्य पेंडिंग रजिस्टरों का निरीक्षण करूंगा। सभी थानों में स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर लंबित मामलों की समीक्षा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दे रहे हैं। निरीक्षण एवं समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक प्रणाली वैद्य एवं थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक शंकर लाल नवरतन, चौकी प्रभारी करेली बड़ी निरीक्षक दीपा केंवट, चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह हिदायत दी
- किसी भी थानें/चौकी क्षेत्रों में अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर थाने /चौकी प्रभारियों पर कार्यवाही होगी। - समीक्षा बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, संमंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही करें। - नाबालिग बालकों पर घटित अपराध की गंभीरता पूर्वक जांच करने दिए निर्देश।


