धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 सितंबर। आम जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने आयुक्त विनय कुमार द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार की सुबह निगम अधिकारियों के साथ सुभाष नगर एवं विवेकानंद वार्ड स्थित शौचालय व सफाई गैंग द्वारा बस स्टैंड, अंबेडकर चौक के पास चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।
शौचालय संचालन में लगे केयर टेकर को फटकार लगाई। सार्वजनिक प्रसाधन सुविधा के लिए शहर में जगह-जगह बनाए गए शौचालयों का आमजन समुचित उपयोग करें, समय पर शौचालय खोले जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए आयुक्त विनय कुमार ने सोमवार को अकस्मात शहर सुभाष नगर वार्ड, विवेकानंद वार्ड स्थित शौचालय गए। उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था के साथ ही लिए जाने वाले शुल्क व खुलने व बंद होने के समय की जानकारी ली। उन्होंने शौचालय संचालन में लगे केयर टेकर को फटकार लगाते हुए स्पष्ट हिदायत दी है कि जन सहूलियत के लिए बनाए गए शौचालयों का उपयोग नागरिक कर सकें, इसे सुनिश्चित करना उनका काम है।
सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देश
शौचालयों में साफ-सफाई के प्रति ध्यान देने व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। गैंग द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को देखा सफाई गैंग के माध्यम से लगातार शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में अंबेडकर चौक से आगे रोड किनारे घास को साफ किया जा रहा है। बस स्टैंड में सुबह शाम सफाई करवाई जा रही है बस स्टैंड के सभी दुकानदारों से कचरे गाडिय़ों में कचरा लिया जा रहा है फिर भी कुछ व्यापारियों द्वारा कचरा रोड पर फेंका जा रहा है जिसे बस स्टैंड में कचरा फैल रहा। आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर चलानी कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये सभी अफसरों ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, लोमेश देवांगन, कमलेश ठाकुर, राजस्व उपनिरीक्षक देवेश चंदेल, हेमंत नेताम, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।


