धमतरी
सभी आरोपी यूपी के
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 सितंबर। ओडिशा के नवरंगपुर से कार में 40 किलो गांजा छिपाकर इलाहाबाद यूपी तस्करी करते नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा स्थित बोराई चेक पोस्ट पार जांच के दौरान पकड़ा। जब्त गांजा, कार की कीमत 13 लाख 6 हजार रुपए है। आरोपियों को जेल भेजा है। हफ्तेभर के अंदर जिले में गांजा तस्करी करते हुए पकडऩे की यह तीसरी घटना है।
पुलिस के मुताबिक 4 सितंबर को पुलिस ओडिशा स्थित बोराई चेकपोस्ट में वाहनों की जांच कर रही थी। सूचना मिली की कार क्रमांक यूपी 70 एफपी 1029 से गांजा तस्करी हो रही, जो सिहावा, नगरी, धमतरी होते रायपुर जाएगा। पुलिस अफसरों ने जांच में और सख्ती बरती। सुबह करीब 6 बजे गाड़ी नाके पर आई। पुलिस ने रोका, तो नाबालिग गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की। उसे हिरासत में लिया। कार के अंदर बैठे 2 अन्य युवकों को गाड़ी से उतारकर तलाशी ली गई। पीछे डिक्की के अंदर 20 पैकेट गांजा मिला। इसे जब्त किया।नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपना नाम जितेन्द्र पटेल (28), जयप्रकाश (29) पिता मुन्नीलाल भसुंदर मझीली थाना मेजा जिला प्रयागराज (इलाहाबाद) बताया। एक अन्य नाबालिग भी इलाहाबाद का ही निवासी है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। गिरफ्तार तस्करों से 8 लाख का 40 किलो गांजा, 5 लाख कीमत की लग्जरी कार, 2 मोबाईल, नगद 1000 रुपए मिलाकर 13 लाख 6 हजार 500 रुपए का सामान जब्त किया।


