धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 सितंबर। शुक्रवार को जय मां विंध्यवासिनी वेटलिफ्टिंग व्यामशाला महिमा सागर वार्ड दानी टोला में धमतरी जिला वेटलिफ्टिंग संघ ने जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग सब जूनीयर बालक, बालिका चयन प्रतियोगिता कराई।
बालिका वर्ग में मुस्कान बक्शी, सिमरन साहू 40 किलोग्राम, चेतना साहू ,खुशी फुटान 45 किलोग्राम, कुमकुम, पायल साहू 49 किलोग्राम, अंजलि साहू, वासु निषाद 55 किलोग्राम ,सोनाक्षी कौशिक , लवली साहू 59 किलोग्राम का चयन किया। बालक वर्ग में हेमचंद साहू ,सोमेश साहू 49 किलोग्राम ,सुरेंद्र साहू , हर्षदीप सिंह सिद्धू 55 किलोग्राम, हेमलाल साहू 67 किलोग्राम, गुलशन सोनवानी 89 किलोग्राम का चयन हुआ है। सभी चयनित जिला संघ के प्रतिभागी खिलाड़ी बालोद में 3 से 4 सितंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे। धमतरी जिला वेटलिफ्टिंग संघ अध्यक्ष /कोच, सुनील निषाद ,जिला संघ सचिव /महिला कोच हश्मीत कौर के साथ बस स्टैंड से जिला संघ टीम जाएगी।


