धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 सितंबर। शराब पीकर आने की बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया। इसके बाद अपने गमछा से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए बीहड़ जंगल में दो चट्टानों के बीच छोडक़र भाग गया।
केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि साल 2018 में सुरमा मंडावी से टोमन लाल मंडावी विश्रामपुरी निवासी ने शादी की थी। दोनों पति-पत्नी शादी के बाद महिला के मायके अमलीपारा में रहते थे। आरोपी टोमन लाल मंडावी नहरपुर में राजमिस्त्री का काम करता था। पूछताछ में आरोपी टोमन लाल ने बताया कि 16 अगस्त को अपने ससुराल अमली पारा से बाइक सीजी 05 एएच 4258 से पत्नी सुरमा मंडावी के साथ रामनगर बालोद अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था। तीन दिन रुका। 19 अगस्त को दोनों धमतरी आए। जोधापुर में अपनी बहन के घर रुके। 20 अगस्त को दोनों भोयना महिला के मौसी के घर आकर रात रुके थे। 21 अगस्त को दोस्त पवन सोरी निवासी कुम्हड़ा के घर खाना खाया। शाम 4.30 बजे सायफन पारा मुरुमसिल्ली जाकर रिश्तेदार सुनील दुग्गा के घर रात में रुके थे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
22 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे शराब पीने पर विवाद हुआ। दोपहर 12.30 बजे घर जाने निकले। रास्ते में शौच जाने की बात कहकर अमलीपारा के जंगल ले गए। जामपानी जाने के रास्ते जंगल में पत्नी के साथ संबंध बनाए। फिर गमछा से गला दबाकर मारा दिया। शव को अमलीपारा के बीहड जंगल में 2 चट्टानों के बीच में छोड़ा।
बाइक को अपने मामा मोतीराम सलाम के घर कुम्हारखान बालोद जाकर छिपा दिया। अपने मामा के घर कपरमेटा देवेंद्र सलाम के घर छिपा था। एक सितंबर देर-रात आरोपी टोमन लाल सलाम को धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।


