धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 अगस्त। सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा पारंपरिक खेलकूद एवं पौधरोपण, शिवलिंग स्थापना कर हर्षोल्लास के साथ पोला पर्व मनाया गया ।
मगरलोड ब्लाक के ग्राम खिसोरा में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमंत साहू जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू सरपंच गिरेश साहू ने ग्रामवासियों को पोला व तीज पर्व की बधाई दी। कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर्व की उत्कृष्टता को श्रेष्ठ स्थान देकर किसान भाइयों व बहनों का मान बढ़ाया है इसके लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हु। उन्होंने वृक्षारोपण को पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि प्रकृति हमारी माता है वृक्ष मानव जीवन के कई पीढ़ी को ऑक्सीजन सहित, छाया, फल ,फूल औषधि प्रदान करती है, साथ ही वातावरण को शुद्ध कर अंतरात्मा को तृप्त करती है।
इस अवसर पर उपसरपंच किसून निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष भूषण साहू, सचिव राहुल साहू, पंच लोकेश साहू , रिखी साहू, फलेंद्र साहू,कोमल पटेल, बबला साहू, धनराज पटेल, चम्पू साहू देवेंद्र ध्रुव,सजन यादव आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


