धमतरी
कुरूद, 27 अगस्त। राईस मिल एसोशिएसन कुरूद के नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से विजय केला को अध्यक्ष, ओमप्रकाश नाहर उपाध्यक्ष, सुनील अग्रवाल सचिव, हितेन्द्र केला कोषाध्यक्ष चुने गये।
राईस मिल एसोशिएसन संरक्षक अनिल चन्द्राकर व कुशल सुखरामणी के मार्गदर्शन मे 25 अगस्त को हुई बैठक में आम राय से अध्यक्ष बने विजय केला ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। कुरुद में राइस इंड्रस्टी को बढ़ावा देने के साथ साथ जनस्वास्थ्य और पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान राहुल महावर, सुरेश महावर, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, कमलेश गांधी, प्रतीक केला, बालकिशन अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आत्माराम साहू, हर्ष बरडिया, पप्पू शर्मा, रामू चैनवानी, विरेन्द्र जैन, मनोज चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर, सौरभ चन्द्राकर, गुलशन अग्रवाल, दिलीप बाफना, सुभाष अग्रवाल, योगेश चन्द्राकर, पदमचंद जैन, अजय शर्मा, प्रकाश शर्मा, प्रवीण केला, सुशील केला, श्याम चाण्डक, नरेश केला, अजय केला, आदित्य राठी, रोशन केला आदि उपस्थित थे।


