धमतरी
धमतरी, 27 अगस्त। एसपी प्रशांत ठाकुर शुक्रवार को मकई चौक पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। आस-पास के व्यापारियों से भी चर्चा कर उनसे सुझाव भी लिया गया। जिसके बाद सीधे थाना कोतवाली पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया गया।
थाने के निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत, लंबित चालान, लंबित समंस वारंट का निरीक्षण किए। संमंस वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर पेंडेंसी पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तामिली कराने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा क्राइम मीटिंग में भी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि स्वयं थाना आकर पेंडिंग अपराध, शिकायत एवं अन्य पेंडिंग रजिस्टरों का निरीक्षण करूँगा। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक शेरसिंह बंदे, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेई, कोतवाली धमतरी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


