धमतरी

दूसरे दिन भी शहर के वार्डों में पहुंचा मटमैला पानी, लोग मजबूरी में पी रहे
27-Aug-2022 2:16 PM
दूसरे दिन भी शहर के वार्डों में पहुंचा मटमैला पानी, लोग मजबूरी में पी रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अगस्त। 
नगर निगम की लापरवाही से आज फिर शहर के विभिन्न वार्डों में नल के जरिए मटमैला पानी पहुंचा है। लगातार दूसरे दिन गंदगी पानी पहुंचने से वार्डवासियों के साथ जनप्रतिनिधियों में गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 3 बजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हुआ। नहर से पानी प्लांट की टंकी में आया। यहां पानी को शुद्ध कर शहर की 8 टंकियों में पानी जाता है। जिम्मेदार अफसरों ने एलम खत्म होने के बावजूद शहर में मटमैला पानी ही बंटवा दिया। आनन-फानन में सुबह 7 बजे प्लांट बंद करवाया। तब तक पूरे शहर में पानी बांट दिया गया था। शुक्रवार शाम को पानी ही नहीं बांटा गया। दूसरे दिन फिर गंदगी पानी की सप्लाई हुई है।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से होती है पानी सप्लाई
जल आवर्धन संयंत्र के माध्यम से शहर के 40 वार्डों में पीने का पानी सप्लाई हो रहा है। प्रदूषित एवं मटमैला होने से लोगों के समक्ष स्वास्थ्य समस्याओं में जल जनित बीमारी उल्टी, दस्त, डायरिया, पीलिया, फैलने की संभावना है। दूषित पेयजल से प्रभावित वार्डों में रिसाई पारा पूर्व एवं पश्चिम, बांसपारा वार्ड, बनियापारा वार्ड, मोटर स्टैंड आमापारा सहित शहर के सभी मोहल्ला प्रभावित है। जिसके संबंध में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को पूर्व पिछले 2 दिनों से निरंतर अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई भी ठोस व सार्थक कदम अभी तक नहीं उठाया गया है, नगर निगम में दूषित पेयजल के संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि पानी शुद्धीकरण का महत्वपूर्ण कारक ऐलम की समुचित आपूर्ति न हो पाने के कारण कई दिनों से पानी शुद्ध नहीं हो पा रहा है। शहर के टेप नलों  में बरसात के दिनों में पानी के मिट्टी युक्त होने के कारण मटमैला एवं प्रदूषित जल केनाल के माध्यम से फिल्टर प्लांट होते हुए सीधे घरों मे पहुंचाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट