धमतरी

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा, नुक्कड़ सभा कर प्रदर्शन किया
24-Aug-2022 3:51 PM
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा, नुक्कड़ सभा कर प्रदर्शन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 अगस्त।
बढ़ती महंगाई एवं केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय धमतरी में प्रदेश किया। केंद्र सरकार की नुक्कड़ सभा में आलोचना की।
23 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने राजीव भवन धमतरी से शाम 4 बजे पदयात्रा निकाली। कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए गोल बाजार पहुंचे। यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों से चर्चा कर मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर होने और केंद्र सरकार के हर मामले में नाकाम साबित होने की बात बताई गई। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। लोगों की दुकानों में पहुंचकर पंपलेट का वितरण किया गया।

डा. लक्ष्मी ध्रुव ने केंद्र कि मोदी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बीते आठ साल के कार्यकाल में आम जनता, रोजी-मजदूरी करने वाले, कामकाजी महिलाएं, छोटे फुटकर व्यवसायी, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूरों की आय घटी है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, जिलं उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने कहा कि यूपीए सरकार के समय रसोई गैस 350 रुपये प्रति सिलिंडर थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत वर्तमान समय के मुकाबले दोहरी कीमत पर था, तभी देश में पेट्रोल-डीजल 60 रुपए से 72 रुपये लीटर में मिलता था, तब भाजपा के नेता उसे महंगाई डायन बताकर विरोध करते थे। लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े मंचों से मोदी भाजपा ने देश की जनता को सरकार बनने पर 100 दिनों में महंगाई खत्म करने का वादा किया था। अच्छे दिन आने के सपने दिखाए थे। आज यह हालात है महंगाई की आवाज उठाने वाले जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट