धमतरी

बड़ी रेल लाइन: स्टेशन में समतलीकरण का काम शुरू
22-Aug-2022 9:29 PM
बड़ी रेल लाइन: स्टेशन में समतलीकरण का काम शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 22 अगस्त।
रेलवे स्टेशन धमतरी में समतलीकरण के लिए जेसीबी चलने से बड़ी रेल लाइन के कार्यों में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले संबलपुर समेत अन्य जगह ओवरब्रिज निर्माण के कार्य काफी समय से चल रहा है।

केंद्री से धमतरी तक बड़ी रेल लाइन निर्माण के लिए 550 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। 
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के आला अधिकारियों और इंजीनियरों को साथ लेकर वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) डा. विपिन वैष्णव के दौरे के बाद यहां रेलवे विभाग का काम जोर पकड़ लिया है। रेलवे के वित्त, निर्माण, परिचालन विभाग के आला अधिकारियों ने यहां पहुंचकर सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं। इसके बाद ठेकेदार का जेबीसी, चैन माउंटेन मशीन, हाइवा समेत मजदूरों का गैंग भी यहां आकर काम शुरू कर दिया है। केंद्री से होकर धमतरी की ओर रेलवे का कार्य तेजी से हो रहा है। 

ओवर ब्रिज वाले जगहों पर निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। धमतरी जिले के संबलपुर पर भी ओवरब्रिज के कार्य अधिकांश होने को है। वर्तमान में कब्जा धारियों को हटाने पिछले दिनों नोटिस दिया गया था। वर्षा के चलते फिलहाल अतिक्रण हटाने का कार्य बंद है, लेकिन बारिश थमने के बाद फिर कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

37 जगह पर छोटे-बड़े पुल-पुलिया बन रहे
ब्राडगेज के लिए पटरी बिछाने के लिए धमतरी से केन्द्री के बीच 37 जगह पर छोटे-बड़े पुल-पुलिया का निर्माण कार्य द्रुतगति से चल रहा हैं। विधिवत प्रभावित किसानों को अवार्ड भी पारित कर दिया है। धमतरी और कुरूद तहसील में 497 किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया है। अधिकांश किसानों ने मुआवजा भी प्राप्त कर लिया। गजट में बड़ी रेल लाइन धमतरी का प्रकाशन होने के बाद इसकी प्रक्रिया में तेजी आई है।

मुआवजा भी वितरित
रेलवे प्रभावित अधिकांश किसानों को रेलवे प्रशासन से मिली मुआवजा राशि को जिला प्रशासन की ओर से वितरण किया जा चुका है। कुछ ही किसान मुआवजा लेने से इंकार किया है, जबकि अधिकांश ने मुआवजा ले लिया है। कुरूद, भखारा, धमतरी क्षेत्र के किसानों के जमीन रेलवे प्रभावित है। इनमें से अधिकांश को मुआवजा का वितरण कर दिया गया है।

3 साल से छोटी रेल लाइन बंद
धमतरी से रायपुर बड़ी रेल लाइन की मांग तीन दशक से उठ रही है। बड़ी रेल लाइन की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्री से धमतरी तक छोटी रेल लाईन के पटरियों में तीन साल पहले ही रेल का संचालन बंद कर उखाड़ लिया गया। इस बीच रेलवे विभाग ने टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कुछ स्थानों पर रेलवे पुल एवं पुलिया निर्माण कर रहा है।
 


अन्य पोस्ट