धमतरी

बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की मांग को ले भाजयुमो ने एसडीएम कार्यालय घेरा
20-Aug-2022 4:21 PM
बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की मांग को ले भाजयुमो ने एसडीएम कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 अगस्त।
नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक से भाजयुमो सिहावा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने के झूठे वादे को लेकर अनुविभागीय कार्यालय का घेराव कर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चंद्रकांत कौशिक को सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र शुक्ला, मंडल महामंत्री हृदय साहू, भाजयुमो अध्यक्ष गण राजेश नाथ गोसाई, मौर्य ध्वज सेन, शैलेन्द्र साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम यदु, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव,सुनील निर्मलकर, गुरू प्रसाद साहू, संत कोठारी सहित भाजयुमो, महिला मोर्चा एवं भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट