धमतरी

महापौर, आयुक्त ने निर्माण कामों का किया निरीक्षण, अफसरों को निर्देश
20-Aug-2022 3:22 PM
महापौर, आयुक्त ने निर्माण कामों का किया निरीक्षण, अफसरों को निर्देश

जिला अस्पताल के पास चल रहे नाली निर्माण, बालक चौक कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अगस्त।
शुक्रवार को सुबह 7 बजे महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार ने निगम के आला अधिकारियों के साथ 2 घंटे निरीक्षण किया। शहर में चल रहे विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। जिला अस्पताल की पानी की निकासी के लिए किए जा रहे संपवेल व नाली निर्माण का निरीक्षण किया। प्रभारी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि संपवेल, नाली निर्माण से उक्त स्थान में बरसात के बाद जलभराव की समस्या का हल होना है।

शहर को व्यवस्थित व आमजन को सुविधा पहुंचाने के लिए निर्माणाधीन बालक चौक कांप्लेक्स एवं ऑडिटोरियम को जारी है। संबंधित प्रभारी अभियंता व ठेकेदार को जल्द कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया है। राजस्व अधिकारी से बालक चौक कॉम्लेक्स  दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया नस्ती की जानकारी लेते हुए तैयारी रखने के लिए निर्देश किया। मुख्य मार्गों की धूल से राहत दिलाने सफाई व्यवस्था बेहतर करने स्वास्थ्य अधिकारी को सख्ती बरतने के दिए निर्देश।

बरसात के बाद मुख्य मार्गों पर धूल व गड्ढे की समस्या सामने आई है, जिस को प्राथमिकता देते हुए महापौर ने पूर्व में स्वास्थ्य अधिकारी को सुबह झाड़ू लगाकर साफ करने व समय-समय में टैंकर के माध्यम से मुख्य मार्गों में पानी का छिडक़ाव करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विकास कार्यों के निरीक्षण दौरान शहर के मुख्य मार्ग की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कराए जा रहे शहर के वार्डो में सफाई कार्य की जानकारी ली। कचरा निष्पादन व बाजार क्षेत्रों पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई करते हुए, विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वास्थ्य निरीक्षक सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता लोमश देवांगन, कमलेश ठाकुर, कामता प्रसाद नागेंद्र, राजस्व उप निरीक्षक देवेश चंदेल, हेमंत नेताम तथा मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित हुए।
 


अन्य पोस्ट