धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अगस्त। ओडिशा से धमतरी के रास्ते 56 किलो गांजा की तस्करी करते 2 युवक को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी ओडिशा व घुटकेल का निवासी है। दोनों आरोपियों से गांजा व कार जब्त कर जेल भेजा है।
पुलिस सहायता केंद्र पुरूर पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को सूचना मिली कि कार सीजी 04 एच 7604 से गांजा की तस्करी हो रही है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 पर टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच की। तभी चारामा की ओर से कार आई और पुलिस को देखकर गाड़ी तेजी से चलाते हुए भागने की कोशिश की गई। पुलिस ने कार का पीछा कर पुरूर से 100 मीटर पहले गाड़ी रोका। कार की तलाशी ली गई, तो गांजे का पैकेट मिला। दोनों युवकों को हिरासत में लिया।
15 पैकेट गांजा लेकर जा रहे थे आरोपी
एसआई अरुण साहू ने बताया कि पुलिस ने कार के पीछे हिस्से से 15 पैकेट गांजा जब्त किया। आरोपी शिबाजी (20) हिरीनयापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (ओडिशा) एवं विकेश्वर यादव (21) घुटकेल थाना बोराई के खिलाफ केस दर्ज किया।


