धमतरी

पाइकभाठा के छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर किया सडक़ जाम
19-Aug-2022 2:38 PM
पाइकभाठा के छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर किया सडक़ जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अगस्त।
मिडिल स्कूल पाइकभाटा के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शिक्षक की मांग करते सिहावा-बोराई स्टेट हाईवे को 2 घंटे जाम किया। तहसीलदार ने नगरी बीईओ से बातकर एक शिक्षक की व्यवस्था की। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
 आंदोलन सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक चला। गुरुवार 18 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया था, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर विद्यार्थियों के साथ पालकों ने स्कूल का बहिष्कार कर शिक्षक की मांग को लेकर सडक़ जाम कर दिया।

सरपंच विनोद नेताम, उपसरपंच हिदेश सोनवानी ने बताया कि मिडिल स्कूल पाइकभाटा में बच्चों की संख्या 70 हैं। प्रधानपाठक के सेवानिवृत्त होने के बाद स्कूल में शशि बंसोड़ा व राधेश्याम ध्रुव शिक्षक थे। दोनों शिक्षक 3 क्लास 6वीं, 7वीं व 8वीं लेते थे। एक शिक्षक के बाहर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो जाती थी। लगातार मांग की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस दौरान जनपद सदस्य राजिम साहू, मोहम्मद हनीफ, बलदूराम साहू, कार्तिक साहू, नरसिंग मरकाम, तीरथ कुलदीप आदि थे।
तहसीलदार को ग्रामीणों ने बताया कि यहां पदस्थ शिक्षक खिलावन साहू को प्राथमिक शाला बिरनासिल्ली भेज दिया गया है, उन्हें अपने मूल स्कूल में लाने की मांग की। इस संबंध में शिक्षक की सहमति पत्र तहसीलदार को सौंपा।

शिक्षक पदस्थापना की अधिकारियों ने दी जानकारी
ट्रैफिक व्यवस्था बनाने विद्यार्थी व पालकों को पुलिस ने समझाया, लेकिन वे नहीं मानें। शिक्षकों की मांग पर अड़े रहे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने लगा। सडक़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर बाद मौके पर तहसीलदार एनएस जगबंधु, नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र धरना स्थल पहुंचे। तब अधिकारियों ने ग्रामीणों को शिक्षक महादेव साहू की पदस्थापना की जानकारी दी। शिक्षक की पदस्थापना की जानकारी मिलने पर विद्यार्थी व ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
 


अन्य पोस्ट