धमतरी
हाट बाजार, निजी अस्पतालों के ओपीडी, महाविद्यालय में भी टीकाकरण पर बल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त। जि़ले में अगस्त माह के अंत तक सभी पात्र लोगों को कोविड का वैक्सिनेशन लगाने स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना बनाई है। बूस्टर डोज अब तक 1 लाख 1 हजार 553 लोगों को लगाया गया है, जो कि महज 19 प्रतिशत है। इधर संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। शनिवार शाम 7 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक 797 की जांच में 39 संक्रमित यानी प्रत्येक 5वां व्यक्ति संक्रमित मिला। लोगों को संक्रमण से बचाने अब बाजार, निजी अस्पताल के ओपीडी, कॉलेजों में वैक्सीनेशन शिविर लगाने कलेक्टर पीएस एल्मा ने सीएमएचओ को सख्त निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से रखी गई। बैठक में कलेक्टर ने ब्लॉकवार कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस टीकाकरण को सफल बनाने के लिए राजस्व, पंचायत, शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करने पर जोर दिया है। सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि अभी पहली डोज 103 प्रतिशत, यानी 6 लाख 87 हजार 188, दूसरी डोज 85 प्रतिशत, 6 लाख 15 हजार 282 और बूस्टर डोज अब तक 1 लाख 1 हजार 553 लोगों को लगाया गया है, जो महज 19 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने कार्ययोजना के अनुरूप काम करने पर कलेक्टर ने बल दिया। कोविड एक्टिव प्रकरण 222 हैं। अब तक कोविड से 593 लोगों की मौत हुई है। कलेक्टर ने सभी पॉजिटिव प्रकरण में सही तरीके से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने और इलाज करने कहा।


