धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त। सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के समुचित और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने कृषि एवं संबद्ध विभागों की बैठक ली।
जिले से 279 सक्रिय गोठानों का उनकी गुणवत्ता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एबीसी और डी श्रेणी में वर्गीकृत करने के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के 279 सक्रिय गोठानों में अब तक 3 लाख 69 हजार 242 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है, जिसमें से 70 हजार 105 क्विंटल, वर्मी कंपोस्ट तथा 9 हजार 4890 क्विंटल सुपर कंपोस्ट का उत्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पादित वर्मी कंपोस्ट में से 11 हजार 693 क्विंटल का विक्रय तथा उत्पादित सुपर कंपोस्ट 4296 का विक्रय किया जा चुका है।
स्वतंत्रता दिवस पर गोठानों में फहराया जाएगा राष्ट्रध्वज
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी गौठानों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने के निर्देश दिए। गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश तथा सभी पूर्ण गौठानों को जल्द से जल्द पंजीकृत कर गोबर निर्देश दिए गए। गोधन न्याय योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोठानों, स्व सहायता, समूह तथा नोडल एवं सचिव को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत की सीईओ प्रियंका महोबिया ने गौठानवार अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कोटना, वर्मी टांका, पशु शेड, पानी आदि की जानकारी बैठक में ली।


