धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक केदेव राजू के साथ गंगरेल डेम में आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात व्यवस्था के साथ पार्किंग के लिए गंगरेल डेम, मां अंगारमोती मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पर्यटकों के वाहन पार्किंग के लिए गंगरेल पीटीएस, ग्रीन एडवेंचर रिसोर्ट, शीतला मंदिर के पीछे वाटर रिसोर्ट जाने के मार्ग के सामने एंव मां अंगारमोती प्रवेश द्वार के बाजू में पार्किंग स्थल चिन्हांकित कर पार्किंग व्यवस्था बनाने के साथ ही पर्यटकों के सुलभ पार्किंग, साइन बोर्ड लगाने, अंगारमोती समिति के माध्यम से पार्किंग संचालन कराये जाने, समिति का बैठक कराकर समिति गठित कराने त्योहारों एंव छुट्टी के दिनों में गंगरेल मार्ग को वनवे कर गंगरेल से वापस जाने के लिए डागीमाचा, खिडक़ी टोला, भटगांव से होकर गोकुलपुर चौक से गंतव्य स्थल जाने व्यापक प्रचार प्रसार कर वनवे को लागू करने के निर्देशित किया। व्यवस्था से गंगरेल, मां अंगारमोती मंदिर आने वाले पर्यटकों को व्यवस्थित यातायात के साथ ही सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगी।


