धमतरी

बठेना नहर काटने के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा कलेक्टोरेट, हफ्तेभर बाद आंदोलन की दी चेतावनी
05-Aug-2022 9:26 PM
बठेना नहर काटने के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा कलेक्टोरेट, हफ्तेभर बाद आंदोलन की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त।
बठेना नहर में कांट-छांट करने वालों पर कार्रवाई व किसानों के खरीफ धान फसल के लिए बांध से सिंचाई पानी छोडऩे की मांग को लेकर भाजपाइयों ने कलेक्टोरेट में 4 अगस्त को प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्टोरेट में एडीएम व नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपाईयों जल संसाधन विभाग के ईई को जमकर खरीखोटी सुनाई। जल्द एफआईआर करने की मांग की। भाजपाईयों की मांग पर अधिकारियों ने एफआईआर कराने व तोड़े नहर की शीघ्र मरम्मत करने का आश्वासन दिया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष शशि पवार, विधायक रंजना साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, राजेन्द्र शर्मा, दयाराम साहू, कविन्द्र जैन, नरेन्द्र रोहरा समेत भाजपाई बड़ी संख्या में 4 अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय व कलेक्टोरेट मोड़ के पास से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। 

बठेना नहर में कांट-छांट करने वालों पर कार्रवाई करने और किसानों के लिए बांध से सिंचाई पानी छोडऩे की मांग करते हुए चल रहे थे, तभी भाजपाईयों को कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने रोक दिया। यहां ज्ञापन लेने कलेक्टर को बुलाने अड़ गए। कलेक्टर के नहीं होने पर भाजपाईयों ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट में जाने की अनुमति मांगी, तो पुलिस नहीं मना किया। भाजपाईयों व पुलिस अधिकारियों के बीच नोक-झोंक हुई। नारेबाजी के बाद भाजपा के प्रतिनिधि मंडल व पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरट पहुंचे।

एडीएम को सौंपा ज्ञापन
एडीएम ऋषिकेश तिवारी व नायब तहसीलदार कुणाल सरवैय्या को भाजपाईयों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बठेना सिंचाई नहर को पानी निकासी के लिए नाम पर जवाबदार लोगों के द्वारा नियम को ताक में रखकर तोडऩे का आरोप लगाया है, जिसे भाजपाईयों ने नियम के विरूद्ध कार्य बताकर तोडऩे वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। वहीं खरीफ सिंचाई के लिए नहर वितरण शाखा क्रमांक एक बठेना के माध्यम से क्षेत्र के खपरी, भानपुरी समेत अन्य गांवों के किसानों के खरीफ धान फसल के लिए सिंचाई पानी छोडऩे की मांग की, ताकि किसानों के धान फसल को राहत मिल सके। 7 दिनों के भीतर सिंचाई पानी नहीं छोडऩे पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने छग विधानसभा द्वारा पारित सहकारी सोसाइटी विधेयक 2022 के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई।

बठेना नहर व संबलपुर नहर को काटा
जुलाई में हुई बारिश से हुए जलभराव से बचने के लिए बठेना नहर व संबंलपुर की ओर जाने वाली नहर को काटा गया है। इन नहरों से धमतरी से कुरूद तक बसे गांव व उनकी जमीन के लिए पानी दिया जाता है। 

बीते 8 दिन से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेत सूखने लगे हैं ऐसे में किसान बांध से पानी छोडऩे की मांग कर रहे हैं। नहर कट जाने के कारण जल संसाधन विभाग ने पानी देने में असमर्थता जता दी है।
 


अन्य पोस्ट