धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त। जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी विकासखंड के सुदूर क्षेत्रों तक विद्युत आपूर्ति करने के लिए विभिन्ना क्षमता 8335 ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से जिले के लगभग 2 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
इन विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मरों के रख-रखाव का कार्य विद्युत अमले द्वारा सतत रूप से किया जाता है। जिले में कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी सेवाग्राम के माध्यम से उच्च कार्यालयों और क्षेत्रीय भंडार रायपुर को दी जाती है। साथ ही भंडार से नया ट्रांसफार्मर प्राप्त कर खराब ट्रांसफार्मर की बदली कर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा आकस्मिक आवश्यकता के लिए कुछ ट्रांसफार्मर स्पेयर में भी रखा जाता है।
755.39 किलोमीटर लंबाई हैं 33 केवी लाइन
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में सभी प्रकार के बिजली कनेक्शन धारी मिलाकर कुल 8335 उपभोक्ता हैं। इनमें 1325 उद्योग, 34 हजार 435 किसान, एक लाख 61 हजार 365 घरेलू एवं 37 हजार 478 बीपीएल श्रेणी के हितग्राही शामिल हैं। 755.39 किलोमीटर लंबी 33 केवी, 4575 किलोमीटर लंबी 11 केवी लाइन और आठ हजार 25 किलोमीटर लंबी निम्न दाब लाइनें हैं।
बिजली गिरने एवं गर्जना से खराब हो जाते हैं ट्रांसफार्मर
बारिश के मौसम में बिजली गिरने एवं भारी गर्जन होने पर आकस्मिक रूप से अधिक संख्या में ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में कभी-कभी क्षेत्रीय भंडार में पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में खराब ट्रांसफार्मर बदलने में विलम्ब होने की आशंका होने पर उस क्षेत्र के अन्य ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस तरह विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे सातों दिन विद्युत सेवा प्रदान करने के लिए विद्युत विभाग सतत रूप से प्रयासरत है।


