धमतरी

सफाई पर लापरवाही देख लगाई फटकार
04-Aug-2022 6:37 PM
सफाई पर लापरवाही देख लगाई फटकार

आयुुक्त ने किया रामपुर, नवागांव गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजन नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को लेकर प्रशासनिक अफसरों का फोकस है। आम नागरिकों को इसका लाभ दिलाने आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने जमीन स्तर में काम को देखा। आज सुबह 6.30 बजे अधिकारियों के साथ गोधन न्याय योजना के तहत निर्माणाधीन नवागांव, रामपुर गोठान का निरीक्षण किया। उन्हें गोठान में शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने निर्देश  अधिकारियों व ठेकेदार को दिया। गोबर के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए है। नवागांव गोठान में निरीक्षण के दौरान गोबर बेचने आए पंजीकृत हितग्राही प्रतिभा यादव से योजना का फीडबैक लिया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई फटकार
आयुक्त विनय कुमार ने शहर के विभिन्न स्थलों का साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। सफाई कार्यों में लापरवाही पर फटकार लगाई। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिन थावाइत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सुपरवाइजरों व सफाई कर्मचारियों को समय पर कार्य पर उपस्थित होने का निर्देश दिए है।

नवागांव वार्ड मुक्तिधाम का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
नवागांव वार्ड स्थित मुक्तिधाम का मरम्मत व सौंदर्यीकरण के लिए संचालनालय द्वारा प्रस्ताव मंगवाया गया है, जिसका प्रस्ताव आयुक्त विनय कुमार ने 2 दिन के अंदर संबंधित प्रभारी वार्ड अभियंता को तैयार कर प्रेषित करने कहा है। 

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, विजय मेहरा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन थावाइत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमेश देवांगन, राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत नेताम उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट