धमतरी

सीआरपीएफ जवानों ने कांवडिय़ों और राहगीरों को बांटे खीर का प्रसाद
03-Aug-2022 10:16 PM
सीआरपीएफ जवानों ने कांवडिय़ों और राहगीरों को बांटे खीर का प्रसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 अगस्त।
पवित्र सावन माह शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ के भक्तों में गजब का उत्साह है। वहीं बोल बम के जयकारे के साथ शिव भक्त कांवडिय़े शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुँच रहे है। इधर कमांडेंट संजीव रंजन के निर्देश पर बोराई सीआरपीएफ कैंप 211वीं वाहिनी के जवानों ने सावन माह के तीसरे सोमवार को कैंप के सामने कांवडिय़ों और राहगीरों को खीर का प्रसाद वितरण किया।

वहीं नागपंचमी के अवसर पर जवानों ने भगवान शिव का दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना किये जिसके बाद लोगों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर निरीक्षक रविन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सुनिल कुमार, उप निरीक्षक डी. एस. पैकरा, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, उप निरीक्षक अजीत सिंह,सहायक उप निरीक्षक राम नरेश प्रसाद,सहायक उप निराक्षक गैंदलाल कुशवाह,सहायक उप निरीक्षक , हवलदार संजय कौशिक, एम रवि, देवकुमार, जयसिंग, प्रदीप सिंह,झनक राम,उमाकान्त बेहरा राहुल कुमार,राकेश कुमार सहित बोराई सीआरपीएफ कैंप के जवान मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट