धमतरी

कांग्रेसियों ने मनाई रविशंकर, वीसी शुक्ल की जयंती
03-Aug-2022 6:46 PM
कांग्रेसियों ने मनाई रविशंकर, वीसी शुक्ल की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  3 अगस्त।
स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई गई। 
मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर ,घनश्याम चन्द्राकर , रमेशर साहू, थानेश्वर तारक ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल वकील, स्वतंत्रता सेनानी, अनुभवी कांग्रेसी नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। उन्होने राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई, स्वदेशी खादी, राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा दिया। इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल जी कुशल राजनेता और प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। 

भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंनेे संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश, संसदीय कार्य मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते हुए छत्तीसगढ़ के विकास की राहें प्रशस्त की। झीरम घाटी नक्सली हमले में हुई उनकी शहादत को छत्तीसगढ़ कभी भुला नहीं पाएगा। इस अवसर पर ईश्वरी तारक, कृष्णा साहू, उत्तम साहू ,उमाशंकर साहू, रुद्रनाथ साहू,पंकज जोशी, संतोष प्रजापति, मुकेश, सोहन कश्यप आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट