धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद/नगरी, 3 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करने का नेवता देनें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की। मंगलवार को जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के नेतृत्व में आदिवासी समाज के पदाधिकारी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसुईया उइके को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आमंत्रण पत्र सौपा।
जिलाध्यक्ष जेएल मरई ने बताया कि इस बार 9 अगस्त को नगरी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिसमें चीफ़ गेस्ट छत्तीसगढ़ की राज्यपाल होंगी। जिलास्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदश भर से सर्व आदिवासी के लोग शामिल होंगे। इसमें राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे, कमलनारायण ध्रुव,रामप्रसाद मरकाम उमेश देव,जयपाल ठाकुर,रुपेंद्र नागरची,प्रमोद कुंजाम,संतराम नेताम,ठाकुर राम नेताम,रामेश्वर मरकाम मौजूद थे।


