धमतरी

केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर कांकेर सांसद ने बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के विकास पर की चर्चा
03-Aug-2022 6:00 PM
केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर कांकेर सांसद ने बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के विकास पर की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 अगस्त।
दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस्पात व ग्रामीण विकास तथा विशेश्वर टूडू जलशक्ति व आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री से कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने भेंटकर सिंचाई, बेरोजगारी, ग्राम विकास आदि मुद्दों पर चर्चा कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु चर्चा की।

सांसद मोहन मंडावी ने जलशक्ति मंत्री विशेश्वर टुडू को अवगत कराया कि बस्तर जो केरल राज्य से भी बड़ा संभाग है जहां के सीधे साधे भोले भाले आदिवासियों का जीवन कृषि पशुपालन व वनोपज पर विशेष रूप से निर्भर है,लेकिन यहां कृषि मानसून पर आधारित रह गया है सिंचाई की सुविधा यहां 0त्न है, केंद्र सरकार के नदी जोड़ो योजना अंतर्गत इंद्रावती नदी में बांध बनाए जाने से केनाल के माध्यम से जगदलपुर के बकावंड ब्लॉक कोंडागांव के मांकड़ी ब्लॉक व राजपुर ब्लॉक होते हुए नगरी धमतरी जिला को जोड़ा जा सकता है।इससे कोसारटेड़ा बांध बस्तर, सोंडूर बांध नगरी, दुधावा बांध कांकेर में जलापूर्ति हो पाएगा। इससे हुए अतिरिक्त पानी गंगरेल बांध को उपलब्ध होगा । इससे ना केवल बस्तर संभाग बल्कि राज्य के धमतरी बालोद रायपुर दुर्ग बालोद आदि जिला को सिंचाई का लाभ मिलेगा। जिससे मानसून पर निर्भर किसान स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ेंगे, कृषि विकास की संभावनाएं बढ़ेगी कृषकों का जीवन स्तर में सुधार होगा।

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास से भेंट कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना, खदानों के परिवहन कार्यों को स्थानीय परिवहन कर्ताओं को देना ,तथा खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देने का अनुरोध किए।
 


अन्य पोस्ट