धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 अगस्त। ग्राम मरौद के पास नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सात मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचायत की मदद से मवेशियों के शवों को हटवाया, तब यातायात सुचारू हो पाया।
एनएच-30 ग्राम पंचायत मरौद में सोमवार रात सडक़ पर बैठे मवेशियों के झुंड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 7 मवेशियों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सडक़ पर पड़ी मवेशियों की लाश देख पंचायत एवं पुलिस को खबर दी।
मरौद सरपंच रमाकांत साहू उपसरपंच सोमप्रकाश साहू ने बताया कि सडक़ पर मरे सात मवेशियों का हटा रास्ता साफ किया गया। रोका छेका और गौठान व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गौठान समिति और ग्रामीणों की मदद के बगैर यह सब करना संभव नहीं है। गांव के अलावा बहार के आवारा पशु भी गांव, सडक़, खेत, खलिहान में डेरा डाले रहते हैं।


