धमतरी

बंसोड़ समाज ने धरना-प्रदर्शन कर मांगा बांस
01-Aug-2022 9:23 PM
बंसोड़ समाज ने धरना-प्रदर्शन कर मांगा बांस

कुरुद, 1 अगस्त।  कंडरा, बंसोड़ समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन को अपनी समस्या बताने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
 सोमवार को कारगिल चौक में तंबू गाड़ कर धरना प्रदर्शन पर बैठे बंसोड समाज के जिलाध्यक्ष उमेश कंडरा ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 1500 नग तक बांस को प्रति माह 125 नग के हिसाब से समय पर दिया जाए । बांस की सार्वजनिक नीलामी करने के पूर्व प्रदेश के कुल बसोड़ के बांस कार्ड की संख्या के आधार पर बांस,आरक्षित किया जावें। 

प्रदेश के समस्त डिपों में मानक अनुसार वर्षभर बांस की उपल्ब्धता सुनिश्चित किया जाए। शासकीय विभागों मे लगने वाले बांस के विभिन्न वस्तु जैसे ट्री गार्ड झांवा टोकरी इत्यादि की खरीद सीधे बसोड समाज से की जावें । बांस के आधुनिक उत्पादन के लिए समाज को प्रशिक्षण देकर उपयोग होने वाले मशीन इत्यादि को सीधे मार्केटिंग कि व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा किया जायें । साथ ही नये बसोड़ बांस कार्ड बनाए जाये।

इस अवसर पर मोहनू राम बंसोड ,टिकाराम ,संतराम,थानेश कुमार, ओमकार ,मनोज ,अंजोर, ललिता बाई ,संवित्री, कमला, दुखिया ,चतुर बाई , किशन , शिव ,फूुलसिग कंडरा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट