धमतरी

नहर-नाली की सफाई नहीं, बस्ती में घुसने लगा पानी
31-Jul-2022 4:28 PM
नहर-नाली की सफाई नहीं, बस्ती में घुसने लगा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 जुलाई।
   शासन के आदेश पर बिना किसी पूर्व तैयारी के जलसंसाधन विभाग ने खेतों में सिंचाई के लिए बांध से नहर में पानी छोड़ दिया है। नहर और नालियों की पर्याप्त सफाई नहीं होने से पानी निर्धारित स्थल की जगह बस्ती में घुसने लगा है।
ज्ञात हो कि इस बार जुलाई के पखवाड़े में हुई बेहिसाब बारिश ने एक झटके में ही जिले के तमाम बांधों को लबालब भर दिया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है, रोज़ तेज़ धूप निकलने से खेतों में दरार आने लगी है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले बांध से पानी छोडऩे का निर्देश दिया था। सिंचाई विभाग ने मुख्य नहर से पांच नम्बर केनाल में वृन्दावन सरोवर,जलसन तालाब से खेतों तक के लिए पानी छोड़ा। लेकिन नहर और नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी को अपने गंतव्य की ओर जाने का रास्ता नहीं मिला। जिससे शनिवार रात को इंदिरा नगर स्थित अस्पताल वार्ड में नहर नाली का पानी गली और घरों में घुसने लगा।

पप्पू राजपूत, इकबाल, राजू शर्मा, हनीफ खां, अजय सिन्हा, बशीर खान, प्रेम नगारची, हेमू सिन्हा आदि मोहल्लेवासी ने बताया कि जब भी नहर से पानी छोड़ा जाता है हमारे लिए गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है, ऊपर से नहर पानी का दबाव पडऩे से नाली और गटर का बदबूदार पानी गली और घरों में घुसने लगता है। शनिवार रात को भी अचानक गली में गंदा पानी भर गया। जैसे-तैसे रास्ता साफ कर पानी को बाहर निकाला गया।
वार्डवासियों का कहना है कि पार्षद को हमारे सुख दुख से कोई मतलब नहीं रहता। नपं भी इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं कर पाया है।

इस बारे में सीएमओ दीपक खाड़े का कहना है कि नहर से पानी छोडऩे की पूर्व सूचना नहीं होने के कारण कहीं कहीं पर जलभराव की शिकायत मिली है, जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट