धमतरी
नगरी, 27 जुलाई। जिले में आदिम जाति विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रम के अधीक्षकों द्वारा छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ का नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस हेतु कुकरेल में जिला संघ का बैठक आहूत किया गया था।
उल्लेखनीय है कि जिले में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए सभी ब्लाकों में छात्रावास संचालित है। इन छात्रावासों में निवासरत सभी छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक एवं अन्य सर्वांगीण विकास की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षकों पर होती है। विभाग के योजनाओं का छात्रों एवं अन्य आदिवासी जन को लाभ पहुंचाने विभाग के साथ समन्वय के उद्देश्य से छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ का गठन किया गया है।
नवीन कार्यकारिणी में सुमीत चंद्राकर अध्यक्ष, विजय साहू, अखिलेश चंद्राकर उपाध्यक्ष, उपेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष, नारायण मरकाम सचिव, मोहित सोनकर सह- सचिव, ज्ञानेश्वर साहू एवं चितेश साहू मीडिया प्रभारी, पूजा यादव एवं विनीता ध्रुव महिला प्रकोष्ठ से निर्वाचित हुए। सोमेंद्र नाग, लीलाशंकर साहू, कुलदीप साहू को सलाहकार बनाया गया।


