धमतरी

कारगिल विजय दिवस- पूर्व सैनिकों का सम्मान, शहिदों की याद में जले दीप
27-Jul-2022 3:34 PM
कारगिल विजय दिवस- पूर्व सैनिकों का सम्मान, शहिदों की याद में जले दीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जुलाई । 
कारगिल विजय दिवस की 23 वी वर्षगांठ के अवसर पर नगर में विविध कार्यक्रम हुए। पूर्व सैनिकों का सम्मान एवं युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम  स्कूल कुरूद में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमें पूर्व सैनिक रूपेन्द्र साहू ने कारगिल युद्ध में शहीद हूये सैनिकों के अदम्य साहस व त्याग का वर्णन किया ।पूर्व सैनिक चंद्रहास सिन्हा ने विधार्थियों को सेना में भर्ती होने के नियम एवं परीक्षाओं के बारे में बताया। सभापति मनीष साहू ने कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को नमन करते हूये कहा कि भारतीय सैनिक ने अपने अदम्य साहस के बदौलत कारगिल में विजय दिलाई है।

विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश पांडे ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को हमारे सैनिकों ने आपरेशन विजय चलाकर 60 दिनो तक लड़ाई लडक़र हमें विजय दिलाई है । छात्राओं द्रारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत के बाद शाला परिवार द्रारा पूर्व सैनिकों का शाल श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। साथ ही स्कूल परिसर में स्मृति स्वरूप फलदार,छायादार प्रजाति के पौधे रोपे गये । इस अवसर पर प्राचार्य मनेश सिंग,अशोक साहू, संतोषी निषाद, आकांक्षा सिंग, एसके निषाद, एलिस एक्का, मेनका साहू ,कौशल गोस्वामी, आरपी यादव, पीटी तिग्गा, पूनम प्रसाद,  विकास छाबड़ा, तोमेश साहू, वंदना हिरवानी आदि उपस्थित थे।

इसी तरह कारगिल विजय दिवस की याद में शाम को कारगिल चौक में स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित कर नगर के गणमान्य जनो ने अमर शहीदों को सलामी देते देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों की याद में दीप प्रज्ज्वलित किया।इस दौरान कृष्णकांत साहू,त्रिलोकचंद्र जैन,उमाशंकर साहू, पप्पू राजपूत ,लेखराज चन्द्राकर, मूलचन्द सिन्हा, सन्तोष प्रजापति ,वीरेन्द्र साहू,डागेश्वर सोनकर, छन्नूराम साहू ,संजय चन्द्राकर ,भारत ठाकुर ,छोटू सेन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट