धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 जुलाई। शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में विगत दिनों छात्र परिषद का गठन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री कक्षा आठवीं के छात्र मनीष कुमार यादव कक्षा आठवीं से कुमारी रागिनी ध्रुव उप प्रधानमंत्री बने।
शिक्षा मंत्री राघवेंद्र साहू ,खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री राजकुमार नाग व लीस्मा यादव , स्वास्थ्य मंत्री चिंतामणि यादव, सुरक्षा एवं कानून मंत्री लक्ष्य कुमार मंडावी, अनुशासन मंत्री भानुप्रिया मंडावी ,कृषि बागवानी उद्यानिकी पर्यावरण मंत्री कुमारी मोनिका ध्रुव, देवेश कुमार ध्रुव पुस्तकालय प्रभारी मंत्री यश कुमार ध्रुव, स्वच्छ विद्यालय मंत्री तुषार साहू , जेतेश्वर साहू मध्यान भोजन प्रभारी राजीव ध्रुव, कु. भाग्यश्री निषाद प्रधानपाठक कार्यालय मंत्री कु. याचना साहू व कक्षा नायक आठवीं कुमारी गीतांजलि निषाद व उप कक्षा नायक प्रवीण कुमार ध्रुव, कक्षा सातवीं कक्षा नायक दिवाकर साहू उप कक्षा नायक कुमारी तनुजा ध्रुव कक्षा छठवीं कक्षा नायक पॉपुलर ध्रुव, उप कक्षा नायक कुमारी लिसा चुने गए।
प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचय कराने एवं विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास विकसित करने के लिए शाला में छात्र परिषद का गठन निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार कोसरिया के निर्देशन में किया गया ।निर्वाचित चुने गए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ने दिलाई गई।
के.पी.साहू समन्वयक संकुल केंद्र अमाली ने विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने आदि की दिशा में विद्यार्थीयो द्वारा कार्य करेंगे इस अवसर में शाला परिसर में पौधरोपण किया गया। पेड़ पौधों के महत्ता और पर्यावरण के संरक्षण पर जानकारी दी गई।उक्त अवसर पर शिक्षिका चन्द्रप्रभा साहू, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव, छात्रगण आदि उपस्थित थे।


