धमतरी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की बैठक में दिए टिप्स
20-Jul-2022 4:27 PM
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की बैठक में दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 जुलाई।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड कुरूद द्वारा स्काउटर-गाइडर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
 बीआरसीसी कार्यालय मे हुई बैठक में बीईओ एफएम कोया, डीके साहू ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के द्वारा कब -बुलबुल, स्काउट -गाइड बच्चों का पंजीयन पूर्ण रूप से निशुल्क है। पंजीयन फॉर्म के साथ सिर्फ बच्चों की सूची लगाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आसानी से पंजीयन कराया जा सकता है।

केएन यादव ने प्रवेश पाठ्यक्रम स्काउटिंग की प्रारंभिक जानकारी, उद्देश्य, नियम ,प्रतिज्ञा ,झंडा गीत, प्रार्थना गीत, चिन्ह, सेल्यूट, बाए हाथ मिलाना, ताली बजाना, भलाई कार्य की डायरी ,दीक्षा आदि की जानकारी दी। नेमलाल गंगेले ने  सोपान क्रम, यूनिफॉर्म, स्काउटर- गाइडर के प्रगति सोपान प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति शील्ड अवार्ड की जानकारी दी।

मिथिलेश सिन्हा, वीणा खत्री, हरिशंकर नेताम, ऐशकुमार साहू द्वारा प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान व तृतीय सोपान की गांठों के बारे में बताया गया। अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां अनिवार्यता एवं सुचारु रुप से चलाय जाने की बात कहते हुए सभी को यूनिफार्म में ही उपस्थित होने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि ऐसे समस्त विद्यालय जहां स्काउट गाइड  उपाध्यक्ष मनीष साहू ने 23 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में ‘एक पौधा प्रकृति के नाम थीम’  पर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। बीआरसीसी राजेश पांडे, सभापति वेदनाथ चंद्राकर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में धनंजय दीवान अरुणा नेताम, मुकेश पटेल, अजय लकड़ा, कुशाल राजपूत, ढाल सिंह, घनश्याम ,जागेश्वर,भावेश, हुसैन बंजारे, हेमंत, मनोज राठौर ,भुनेश्वर ध्रुव, डामेन्द साहू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट