धमतरी

बेरोजगारी भत्ता की मांग, भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
19-Jul-2022 3:39 PM
बेरोजगारी भत्ता की मांग, भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जुलाई।
प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को हर माह ढाई हजार रूपए भत्ता देने की मांग को लेकर भाजयुमो ने एसडीएम कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला जला नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक ने पार्टी दफ्तर में युवाओं को हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

सोमवार को मंडल अध्यक्ष अनुराग चन्द्राकर के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से रैली निकाल भूपेश सरकार को जनघोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाते हुए बेरोजगारी भत्ता की मांग उठाई। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं की भीड़ एक झटके में तहसील कार्यालय का मुख्य द्वार पार कर एसडीएम आफिस के ठीक सामने सीएम का पूतला फूंक दिया। सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झूमा झटकी भी हुई। काफी देर तक हंगामा करने के बाद एसडीएम गीता रायस्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर अनुराग चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, प्रदीप निषाद, राजेश साहू, राहुल, कुंदन, त्रिलोचन, जागेंद्र, हिमांशु  ,रेखराज, आशीष, रोशन साहू, वंश खत्री, अभिषेक, शुभम , मिथलेश, जागेश्वर, किशोर, प्रभाकर, नवनीत, सोमप्रकाश, मौजूद थे।

इसके पूर्व भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा कुरुद विधानसभा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए प्रदेश में नशे के बढते कारोबार पर चिंता जताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी।  बैठक में रघुनंदन साहू, रविकांत चंद्राकर ज्योति चंद्राकर, गौकरण साहू, हरिशंकर सोनवानी, कुलेश्वर चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, मोनू, केशव,कमलेश चंद्राकर,जिज्ञासा सिन्हा, निशा वैष्णव, पूजा, ऋतु यादव, रिमिका गौतम, यामिनी साहू आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट