धमतरी

कर्णेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त
18-Jul-2022 5:11 PM
कर्णेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 जुलाई।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी  सावन महीने के पहले सोमवार को कांवर में जल लेकर देउरपारा स्थित ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
श्रीमति नागवंशी ने कर्णेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

बेल पत्ता जलाभिषेक का विशेष महत्व है । पंडित बंशीधर मिश्रा का कहना है कि - श्रावण माह में शिवजी को एक अखंड बेलपत्र चढ़ाने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है । इसके अलावा जल , कच्चा दूध , सफेद फूल,  भस्म, धतूरा , कनेर , श्वेत वस्त्र आदि का अभिषेक करने से मनो कामना पूर्ण होती है । श्रावण माह में शिव महापुराण, शिव कवच, शिव चालीसा, शिव पंचाक्षर मंत्र, शिव पंचाक्षर स्त्रोत, महामृत्युंजय मंत्र का पाठ एवं मंत्र जप करने से सारे पाप नष्ट हो जाता है। वहीं शिवलिंग में जलाभिषेक करने पहुंचे नगर के भक्तों का कहना है कि - वे हर साल सावन में महादेव को जल अभिषेक करने मंदिर पहुंचते हैं । जिसके साथ ही मंत्र का जाप भी करते हैं । इससे उन्हें आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होती है।
भगवान भोलेनाथ की प्रतिदिन पूजा, आराधना करने से मनोकामना पूरी होती है।


अन्य पोस्ट