धमतरी
विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 जुलाई। जिले के सर्व आदिवासी समाज जिले के आदिवासी ब्लॉक नगर पंचायत नगरी की कृषि उपज मंडी प्राँगण में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।
रविवार को जिला स्तरीय बैठक में जिलाअध्यक्ष जिवराखन लाल मरई की अगुवाई में कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा, सर्वसम्मति से तैयार की गई। इस दौरान कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज के गोंंड़ समाज,हल्बा समाज, कंवर समाज,कमार समाज,पठारी समाज,नगारची,भुंजिया, और कंडरा समाज के जिला एवं तहसील स्तर के साथ शासकीय अनुसुचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के समाजिक जनों की बैठक में उपस्थिति रही।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का निर्माण कर,समाजिक जनों को कार्यों क्षके लिए जिम्मेदारी दी गई।विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ नगरी, मगरलोड,कुरूद,धमतरी को दायित्व सौंपा गया।
जिले के सर्व आदिवासी समाज के युवा साथियों को नगर में रैली संपन्न से लेकर कार्यक्रम आयोजन एवं स्थल की ब्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष मरई ने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ की आव्हान पर जिले में पंरपरा अनुसार आदिवासी मूलनिवासी दिवस का पर्व धुमधाम से नगरी में मनाएंगे वहीं आकर्षक का केन्द्र रहेगा आदिवासी संस्कृति और देव ब्यवस्था की झाँकी और रैली।
तहसील अध्यक्ष उमेश देव ने कहा कि रोटेशन के आधार पर इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम स्थल तहसील नगरी को दायित्व मिला है उस दायित्व को तहसील सर्व आदिवासी समाज बखूभी निभाएंगे।
वहीं जिला स्तरीय ट्राईवल कार्यक्रम में आठ से दस हजार आदिवासी समाज के समाजिकजन हिस्सा लेंगे। जिला का एक मात्र ट्राईवल ब्लॉक होने के मद्देनजर बहुतायत में समाजिक जनों की भीड़ का अंदेशा बताया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान साँस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। समाजिक नेतृत्वकर्ता के साथ समाजिक,संवैधानिक विचारकों का भी कार्यक्रम में आगमन होगा।
बैठक के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे,पी.आर.नेताम,एच.आर ध्रुव, आर.एल.देव,वी.एस.सीदार,हरख मंडावी,उदय नेताम,मनोज कुमार साक्षी,सुरेन्द्र राज ध्रुव,नेमीचंद देव,हृदय लाल नाग, स्कंद ध्रुव,कमल नारायण,सुरेश ध्रुव,अरविंद नेताम,प्रमोद कुंजाम, संतोष कुंजाम,अनीत ध्रुव,मुनेंद्र कुमार,मोहन मरकाम,फूलचंद अमतिया, रणजीत सोम,पंचराम मरकाम, ओमप्रकाश देव,जगन्नाथ मंडावी, रोहित दिवान,आसत मरकाम,पुरन सिंह नेताम,पंकज ध्रुव,जितेन्द्र मंडावी, कृपाराम मरकाम, माखनलाल ध्रुव,संतकुमार नेताम, वेदप्रकाश के साथ बहुतायत के संख्या में समाजिकजन मौजूद रहे।


