धमतरी

केसीपीएस में छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह
18-Jul-2022 3:13 PM
केसीपीएस में छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह

कुरुद,  18 जुलाई। केसीपीएस में छात्र संघ चुनाव में विजयी होने वाले सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कर्तव्य निभाने की शपथ उठाई।
कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में हुए कार्यक्रम प्राचार्य देवलाल यादव ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। छात्र संघ में स्कूल हेड बॉय सृजन अग्रवाल, हेड गर्ल सुमी सोनी, वाइस हेड बॉय आशुतोष साहू, वाइस हेड गर्ल काजल साहू, सांस्कृतिक सचिव किंजल चंद्राकर, क्रीड़ा सचिव हिमांशु चंद्राकर, अनुशासन प्रभारी अर्षिता साहू एवं पुष्पेंद्र साहू, दुवा रिज़वी आदि ने शपथ ग्रहण किया।  
इस अवसर पर गौरव गुप्ता, के मंजिता ठाकुर, गीताजंली जाडोन, रेखा सिन्हा, बैशाली अग्रवाल, कर्ण सिन्हा, प्रमोद साहू, तिलोक साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट