धमतरी

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक
17-Jul-2022 3:36 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक

पांच दिवसीय आंदोलन-प्रदर्शन को लेकर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जुलाई।
  हड़ताल की रणनीति व फेडरेशन कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी का आवश्यक बैठक ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें केंद्र के समान स्वीकृत देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के लिए आंदोलन के तृतीय चरण 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर पांच दिवसीय आंदोलन प्रदर्शन को सफल बनाने चर्चा परिचर्चा कर निर्णय लिया गया।

चार चरण के आंदोलन के तहत यह तीसरा चरण का आंदोलन 25 से 29 जुलाई तक रहेगा। 4 दिवस ब्लॉक स्तर पर एवं एक दिवस जिला स्तर पर प्रदर्शन होना है । इस पर भी मांग पूरी नहीं होने पर अगला चरण अनिश्चितकालीन आंदोलन की ओर जाएंगे। समस्त कर्मचारी अधिकारी संगठनों से अपील निवेदन किया जाता है कि 5 दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शत-प्रतिशत सहभागिता देंगे। सभी शासकीय कार्यालयों के विभाग प्रमुख से आर्थिक सहयोग राशि लिया जाएगा।
फेडरेशन के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

 ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा, महासचिव किशोर कश्यप, जिला अध्यक्ष दिनेश साहू, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष व्ही. पी. चंद्रा, के.पी.साहू प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विकास खंड शाखा नगरी, आईटी सेल प्रभारी देव प्रकाश ताम्रकार ,समन्वय संघ अध्यक्ष जसपाल खनूजा नवनिर्वाचित सचिव गिरीश जायसवाल, सह सचिव संजय रेड्डी, सुरेंद्रलोन् हारे, संगठन मंत्री भागवत राम साहू, मीडिया प्रभारी केपी साहू, वन विभाग विभागीय संयोजक यशवंत कुमार साहू, स्वास्थ विभाग संयोजक संजीव निर्मलकर, शिक्षा विभाग विभागीय संयोजक महेश्वर जय सिंधु ,कृषि विभाग विभागीय संयोजक वतन यादव ,शिक्षा विभाग में 56 संकुल के समस्त समन्वयक संकुल संयोजक होगा।

जोन प्रभारी प्रकाशचंद साहू सिहावा, मोहनसिंह मरकाम बोर ई, रती राम मरकाम सियारीनाला, सुरेन्द्र प्रजापति सांकरा, लोचन साहू नगरी नगर नियुक्त किया गया। उक्त बैठक में बी. एम साहू, नीरज सोन, उमेश कुमार साहू, वाय एस राजपूत आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट