धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जुलाई। नारी सशक्तिकरण सम्मेलन में महिला जनपद अध्यक्ष ने शाल श्रीफल भेंटकर महिलाओं का सम्मान किया।
ग्राम पंचायत मड़ेली में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव शारदा लोकनाथ साहू ने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं को अभी भी उचित प्लेटफार्म नहीं मिला है, जबकि हमने पंच से लेकर राष्ट्रपति पद और हरेक क्षेत्र में अपनी काबिलियत सिद्ध की है। उन्होंने कहा कि जनपद अध्यक्ष पद पर रहते हुए यदि मैं महिला बहनों का मान सम्मान का ख्याल नहीं रखूंगी तो कौन रखेगा, यही सोच कर आप सभी को यहां आमंत्रित किया गया है।
जनपद अध्यक्ष ने कार्यक्रम में शामिल जीजामगांव, सरबदा, कल्ले, मुल्ले मडेली, कचना, नवागांव, जरवायडीह, खपरी एवं कनामुका की महिला एवं मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भेंट देकर सम्मानित किया।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती साहू ने बताया कि भूपेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है, हमें इन योजनाओं से जुडक़र सभी बहनों तक इसका लाभ पहुंचाना होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहनें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। नारी शक्ति को संगठित होकर अपने आसपास की महिलाओ एवं किशोरियों को आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित करना होगा।
इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मीनारायण साहू, पंच धनेश्वर बैस, सुरेश्वरी साहू , पुष्पा साहू ,भागवत बैस, इंद्र कुमार, टकेश, रूपराम, होरीलाल, संतराम साहू,अमृता देवांगन, शिमला बघेल, कुलेश्वरी कंवर, वनमाला ध्रुव, लता देवांगन, सुषमा गोस्वामी, किरण बंजारे, दुलारी साहू, सरोज सेन, मोतिम साहू, तारिणी टंडन, ममता निर्मलकर, निरूपा साहू, टाकेश्वरी चंद्राकर, खुमेश्वरी साहू, रुकमणी निषाद, डेरहिन साहू, प्रेमलता चक्रधारी, देवकी चक्रधारी, पाचों ध्रुव, कुमारी साहू, सुनीता यादव, नीरा लहरें, मानकी ध्रुव, यशोदा साहू, लक्ष्मी साहू, रुखमणी साहू, यशोदा साहू, बसंती सोनवानी, पूर्णिमा बघेल, उमा, रुखमणी पटेल, सुनीति निषाद, दुलारी, मीना यादव, सुमन साहू , शकुंतला, मेनका, पद्मनी साहू, आदि उपस्थित थे।


