धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जुलाई। नव नियुक्त कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर के कंधों पर पीसीसी ने एक और जिम्मेदारी डाल दी है। उन्हें देवेंद्र नगर रायपुर का ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। शपथ ग्रहण में सुर्खियां बटोरने वाले मंडी अध्यक्ष को सीएम ने अपने निवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि 11 जुलाई को कुरुद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नीलम चन्द्राकर ने मंडी अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल, भाजपा और क्षेत्रीय विधायक पर जमकर हमला बोला था। जिसकी गुंज राजधानी में भी सुनाई पड़ी।
अगले ही दिन संगठन ने उन्हें बुलाकर रायपुर शहर का बीआरओ नियुक्त कर दिया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एपीआरओ, डीआरओ, बीआरओ की। बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल ने पीठ थपथपा कर नीलम का हौसला अफजाई की, कुरुद के साथ साथ रायपुर बीआरओ की जिम्मेदारी उठाने का आशीर्वाद देते हुए डीनर की दावत दी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी श्री चन्द्राकर पार्टी निर्देशों का पालन करते हुए उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव में मोहबा जिला, विधानसभा चुनाव में वाराणसी जिला पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ में हुए खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी का दायित्व सम्हाल चुकें हैं। बहरहाल नीलम को सत्ता और संगठन की डगर पर तेज़ी से आगे बढ़ता देख उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है।


