धमतरी

दक्षिण मगरलोड के किसान सिहावा चौक में 11 को करेंगे चक्काजाम
07-Jul-2022 5:12 PM
दक्षिण मगरलोड के किसान सिहावा चौक में 11 को करेंगे चक्काजाम

किसानों की समस्याओं को ले कर चुके हैं कलेक्टोरेट घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई।
मगरलोड विकासखंड के अंर्तगत किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड वनांचल सिंगपुर क्षेत्र के तकरीबन 40 गांवों के किसानों द्वारा 11 जुलाई सोमवार को जिला मुख्यालय के हृदय स्थल सिहावा चौक में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने का निर्णय लेते हुए प्रशासन को विगत दिनों ज्ञापन सौंपे हैं।

सप्ताह भर पहले 27 जून को हजारों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किसानों की खाद्य समस्या डी ए पी एवं अन्य खाद्य की सहकारी केन्द्रों में कमी सहित अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा थे। किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के अध्यक्ष रामायण सिन्हा एवं संरक्षक जगन्नाथ मंडावी ने  मांगों के संदर्भ में बताए जिलाधिश को ज्ञापन सौपने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन आज पर्यन्त तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने पर 40 ग्रामों के किसानों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव में फैसला सिहावा चौंक में चक्का जाम करने लिया है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन को होगी, जिनकी सूचनार्थ अनुविभागीय अधिकारी कुरुद को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई है।
 


अन्य पोस्ट