धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 जुलाई। लोकतांत्रिक देश में बच्चों को लोकतंत्र की अहम प्रकिया चुनाव का महात्व और ज्ञान सिखाने केसीपीएस में छात्र संघ का चुनाव देश में होने वाले चुनावों की तरह ही कराया गया। जिसमें प्रत्याशी और मतदाता विधार्थीयो ने बड़े चाव से भाग लिया।
कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में सत्र 2022-23 हेतु छात्र संघ का चुनाव कराया गया। जिसमें नामांकन पत्र दाखिल खारिज, चुनाव प्रचार, मतपत्र, मतपेटी, उंगली में स्याही का छाप, मतदान केंद्रों की स्थापना से लेकर मोहर लगाने हेतु समुचित प्रबंध किए गए थे। प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि चुनाव की तैयारी सप्ताह भर पहले से चल रही है, जिसमे स्कूल हेड बोय, हेड गर्ल, अनुशासन प्रभारी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी आदि पदों के लिए चुनाव कराया गया। हर पद के लिए चार से पाँच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। चुनाव आयुक्त वरिष्ठ शिक्षक गौरव गुप्ता तथा उप चुनाव आयुक्त भुनेश्वर प्रसाद यादव एवं पीठासीन अधिकारी गीताजंली जाडोन बनाये गये थे। प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि सह शैक्षणिक गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराना है जिसके माध्यम से वे चुनाव प्रक्रिया व सही प्रत्याशी का चयन और अपने मताधिकार का प्रयोग के बारे में जान सकें।
साथ ही संविधान में लिखित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चुनाव आदि का प्रक्रिया का ज्ञान प्राप्त कर सकें। साथ ही जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी आर्यन नामदेव, दुआ रिज़वी, दिशा चंद्राकर, इशिका साहू, ओमनारायण यादव, सृजन अग्रवाल, आदित्य नामदेव, सुमी सोनी, वंशिका चंद्राकर, कृतिका अग्रवाल, प्रखर सिन्हा, आशुतोष साहू, किंजल चंद्राकर आदि का कहना है कि हमारे प्रिंसिपल ने इस नए प्रयोग से हमें बहुत कुछ नया सीखने का अवसर दिया है। स्कूल की इस नई पहल का हम सभी ने स्वागत किया। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के 400 बच्चों ने भाग लिया, शत प्रतिशत मतदान के साथ यह मजेदार चुनाव सफल रहा। इस पुरी प्रकिया को सफल बनाने में राकेश यादव, प्रीतेश साहू, विनीता अहिरवार, वीणा सिन्हा, आशीष साहू, आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


