धमतरी

कुरुद भाजपा का जेल भरो आंदोलन कल
05-Jul-2022 4:42 PM
कुरुद भाजपा का जेल भरो आंदोलन कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  5 जुलाई।
खाद बीज की कमी, बिजली कटौती, किसानों को जबरदस्ती गोबर खाद टिकाने, शराब बंदी, स्थाई पंप कनेक्शन बंदी के विरोध एवं भूपेश सरकार को जनघोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाने कुरुद भाजपा द्वारा  6 जुलाई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन के संयोजक भानु चन्द्राकर ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती अवसर पर भाजपा का जेल भरो आंदोलन होगा। जिसके तहत नगर में पहले रैली निकाली जाएगी, फिर पुराना मंडी परिसर में धरना-प्रदर्शन होगा।
बाद में पार्टी नेता, कार्यकर्ता राज्य कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी योजनाओं और निर्णयों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे।
 


अन्य पोस्ट