धमतरी

चुरियाराडीही हरदी भाटा चौक को अब शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से जाना जाएगा
28-Jun-2022 3:07 PM
चुरियाराडीही हरदी भाटा चौक को अब शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से जाना जाएगा

वीर नारायण सिंह मूर्ति निर्माण, सामुदायिक भवन व अतिरिक्त कक्ष भवन का भूमिपूजन

नगरी, 28 जून। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 01 चुरियाराडीह नगरी के वीर नारायण सिंह चौक में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक 13 लाख रुपये तथा गोंडवाना भवन परिसर मे सामुदायिक भवन 10 लाख रुपये व अतिरिक्त कक्ष भवन 3 लाख रुपए से निर्मित होने वाले भवन का भूमिपूजन मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव  ने डीही के गायता फरस नेताम,पार्षद,सरपंच व समाज प्रमुखों के उपस्थिति में किया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. ध्रुव  ने कहा कि नगर के विकास के साथ ही समाज को आगे ले जाने हेतु सभी को एक साथ आगे आना होगा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, रुद्रप्रताप नाग, समाज प्रमुख सोपसिंह मंडावी, मयाराम नागवंशी,डोमार सिंह ध्रुव , रामप्यारी कवाची, शोभी राम नेताम , राजाराम नेताम, रामसिंग मरकाम, कंवल सिंह ठाकुर,पुनाराम मरकाम, सुरेश नेताम, सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, राजेश कोर्राम , टिकेश्वर ध्रुव पार्षद, जियाउद्दीन रिजवी , कासिम अजमेरी,वासु ध्रुव , प्रमोद कुंजाम, मोहन कुर्रू, रमतू नेताम,जोहन नेताम, प्रमोद ध्रुव, बुधराम नेताम,बलराम सोरी, द्वारिका नेताम,मकसूदन मरकाम, मानसाय मरकाम,रवि मरकाम, खिमांशु मरकाम, तानुज चन्द्र ध्रुव  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट