धमतरी

आपातकाल की याद दिला विधायक ने रोपे पौधे
26-Jun-2022 3:21 PM
आपातकाल की याद दिला विधायक ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  26 जून।
अपने चाहने वालों से दूर राजधानी में बर्थडे मना अगले दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से हालचाल पूछा ।

25 जून को कुरुद विधानसभा के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए उन्होंने पार्टी जनों से भेंट मुलाकात की। आज ही के दिन लगाये गये आपातकाल की याद दिलाने ग्राम भैसबोड़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चन्द्राकर ने जनसंघ कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं ग्राम मुल्ले में पौधारोपण किया। इसके अलावा अंवरी, मुल्ले एवं बिरेझर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

इस अवसर पर सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर, पुष्पेन्द्र साहु, चैतन्य गिरी, क़ामता साहू, सुनिल गायकवाड़, प्रवीण मोरखे, केशव निर्मलकर, बिजेन्द्र ठाकुर, गोपी, रूपराम साहू मौजूद थे।
इसी तरह भाजपा कार्यालय कुरुद में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मीसाबंदी अरुण चंद्राकर ने अपने संस्मरण में जेल की यातना और भाजपा के लिए किये संघर्ष को याद दिलाया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, ज्योति चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को आपातकाल के किस्से सुनाए।


अन्य पोस्ट