धमतरी

नेता-अफसर के संग लोगों ने भी किया योगाभ्यास
21-Jun-2022 4:47 PM
नेता-अफसर के संग लोगों ने भी किया योगाभ्यास

कुरुद, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय प्रशासन के तत्वावधान में कुरूद में विकासखंड स्तरीय योग शिविर लगाया गया, जिसमें योगप्रेमी नागरिकों के अलावा सत्तापक्ष के लोग और अधिकारियों ने भाग लिया। विगत वर्षों से योग के प्रबल समर्थक भाजपाईयों ने सामूहिक आयोजन से अपनी दूरी बना ली है। इस बार भी उन्होंने  भाजपा कार्यालय में अलग से योग किया। शासकीय एवं निजी स्कूलों में भी बच्चों को योगा कराया गया।   पुराना मंडी प्रांगण कुरूद में विकासखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी रामकुमार कृपाल, तहसीलदार तारसिंग खरे,ब्लाक शिक्षाधिकारी एफएम कोया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खांडे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, उत्तम साहू,  गोकुल साहू , रमेश सिन्हा आदि कांग्रेसियों एवं योग प्रेमी नागरिकों को प्रशिक्षक कुलेश्वर सिन्हा, खिलेन्द्र साहू ने योगाभ्यास कराया।

इसी तरह कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर व्यायाम शिक्षक राकेश यादव के मार्गदर्शन में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कराया। संस्था प्रमुख देवलाल यादव ने योग को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र कुरूद में सुनीता बहन ने सभी को सहज राजयोग सीखने की सलाह देते हुए बताया कि राजयोग हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है जिससे हमारे जीवन में सहनशक्ति, परखने की शक्ति और निर्णय शक्ति का विकास होता है और कार्य कुशलता आती है ।

भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहु, भोजराज, ज्योति चन्द्राकर के साथ महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी योग किया।


अन्य पोस्ट