धमतरी

फरसियां स्कूल में योग दिवस मनाया
21-Jun-2022 4:46 PM
फरसियां स्कूल में योग दिवस मनाया

नगरी, 21 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में राज्य शासन स्कूल शिक्षा के निर्देशन पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं को योग के लाभ,योग के प्रकार आसन की जानकारी देकर महत्वपूर्ण आसनों, प्राणायाम को कराया गया।

इस अवसर पर संस्था के शिक्षक निरुपमा श्रीमाली, किरण श्रीमाली, यशपाल साहू, लोमश पटेल, अरविंद सोम, प्रेमलाल, सूर्यकांत बघेल, रेणु सोम, अंजना लौटरे, योगिता गंजीर, मिलेंद्र ठाकुर, त्रिवेणी सूर्यवंशी, पारुल बिसेन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। योग प्रशिक्षण नीरज सोन द्वारा कराया गया।योग कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का उत्तम योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट