धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जून। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज नगरी के तत्वावधान में गांधी बाल उद्यान नगरी में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन, दिनेश्वरी बहन अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, नंद यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, डॉ. कुलदीप साहू दंत चिकित्सक, मुकेश सोन, बी.यदु योग ट्रेनर, शशि बंसौर योग ट्रेनर, आभा श्रीवास्तव व ब्रम्हाकुमारी केसर बहन व बड़ी संख्या में संस्था के भाई बहनों व बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व योग डांस से हुआ। कार्यक्रम में बी यदु व शशि बंसौर योग शिक्षिका ने व्यायाम योगिक, जोगिंग व योगासन के लाभ बताते हुए अभ्यास कराया।
उक्त कार्यक्रम में संचालिका ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने कहा कि हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वॉकिंग जिम व्यायाम योग आसन आदि करते हैं। उसी प्रकार मन को स्वस्थ व शांत, एकाग्र, प्रसन्न व शक्तिशाली बनाने के लिए योग जरूरी है। योग का अर्थ है जोड़ व संबंध मन की तार ईश्वर से जोडऩा और उन्हें याद करना ही राजयोग है।
हमें केवल एक ही दिन योग नहीं करना है, बल्कि तन-मन स्वस्थ रखने के लिए रोज राज योग व योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत देश में प्राचीन राज्यों की महत्ता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ब्रह्माकुमारीज में दिखाए जाने वाले राज्यों को सीखने सेवा केंद्र में आने की सभी से अपील की।
साथ ही आराधना शुक्ला ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के ऋषि मुनियों के द्वारा योग तपस्या एवं साधना किया जाता था द्य उनके द्वारा सिखाएं योग हमें अवश्य करना चाहिए।
इसी तारतम्य में दिनेश्वरी नेताम ने योग दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी निशा बहन ने किया और अंत में उक्त कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन संस्था के ब्रह्माकुमार नंद यादव ने किया।


